Prashant Kishor:बिहार की सियासत में होगी नए दल की एंट्री, प्रशांत किशोर ने किया एलान

देवेन्द्र पाण्डेय
3 Min Read
Prashant Kishor: image source-linkedln

Prashant Kishor News चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है ,अभी तक चुनाव रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर को अगामी बिहार विधानसभा चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। पिछले दो साल से वे जन सुराज नाम से बिहार के गांव-गांव में पदयात्रा निकल रहे हैं। बिहार की स्थिति में वे बदलाव लाना चाहते हैं।

इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Prashant Kishor-चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सिर्फ एलान ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिहार की जनता की जीत होगी। जन सुराज के नाम से एक नई पार्टी अस्तित्व में आएगी। बता दें कि 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। प्रशांत किशोर की नजरें इसी चुनाव पर हैं। वे पिछले दो साल से बिहार में जन सुराज के नाम से पदयात्रा कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में उतरेंगे राजनीति के मैदान में

एक इंटरव्यू में प्रशात किशोर ने कहा कि अभी तक हमने औपचारिक रूप से कोई दल नहीं बनाया है। मगर बिहार में हम जन सुराज के नाम पर कुछ कर रहे हैं, जो कुछ महीनों में राजनीतक दल के रूप में परिणत होगा। बिहार में जब 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे तो उस समय जन सुराज एक दल के तौर पर चुनाव लड़ेगा। बिहार में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

यह भी है खास –

Singrauli News-न बिजली-पानी और न चलने लायक सड़क, बैगा आदिवासी इलाके उतानी पाठ गांव की कहानी

‘अगर बीजेपी की 370 सीटें नहीं आईं तो…’

प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की – “जब किसी कंपनी से अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे उस पर खरे नहीं उतरते हैं, तो इसका असर शेयर बाजार पर दिखता है. इसी तरह अगर बीजेपी 370 से कम सीटें हासिल करती है, तो यह चर्चा का विषय बन सकता है और यह इसका असर मार्केट पर भी दिख सकता है.

पीके ने कहा, ”पिछले 3-4 महीनों में चर्चा 370 और 400 पार पर हो रही है. इसे बीजेपी की रणनीति मानें या विपक्ष की कमजोरी लेकिन बीजेपी ने अपना लक्ष्य पूरी तरह से 272 से 370 पर शिफ्ट कर दिया है. इससे बीजेपी को फायदा हुआ है. अब कोई यह नहीं कह रहा है कि मोदी जी हारेंगे, सब कह रहे हैं कि उन्हें 370 सीटें मिलेंगी या नहीं.”

Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
2 Comments