MP News : मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत लौगर गांव में टैक्स के काम से गए हल्का पटवारी हेमंत पवैया पर स्थानीय गांव के राजकुमार पिता दुर्जन अहिरवार ने कुल्हाड़ी और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर पटवारी स्थानीय थाने पहुंचा और ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
दरअसल, कुछ समय पहले ग्रामीण पटवारी से इसलिए नाराज थे क्योंकि राजकुमार के पिता दुर्जन अहिरवार की पारिवारिक जमीन का बंटवारा खुद पटवारी ने कर दिया था और राजकुमार की बहन ने अपना हिस्सा बेच दिया था। इसलिए मैं मौके की तलाश में था। मौका मिलते ही उसने पटवारी हेमंत पवैया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में पटवारी तो बाल-बाल बच गया, लेकिन अगले ही पल राजकुमार ने पत्थर से पटवारी पर हमला कर दिया। जिससे पटवारी के सिर में चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले में मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि आरोपी राजकुमार ने आरोपी के पिता की जमीन के बंटवारे और उसकी पार्टनर बहन द्वारा जमीन बेचने से नाराज होकर पटवारी के साथ मारपीट की थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे – Singrauli News : जीवित व्यक्ति को सरकारी दस्तावेजों में किया मृत घोषित, जानिए पूरा मामला