मध्य प्रदेश

MP News : आवारा पशुओं से मिलेगी निजात, मोहन सरकार ने जारी की अधिसूचना

MP News : मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द ही आवारा जानवरों से निजात मिलने वाली है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोहन यादव सरकार ने राज्य में आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस संबंध में 18 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी है।

जिसके अनुसार राज्य सरकार प्रमुख सड़कों पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाएगी। इस समय आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के उपाय किये जायेंगे। जिसमें कहा गया है की आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सदस्य हैं।

सभी जिला अधिकारियों को प्रमुख सड़कों पर आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने के निर्देश पहले जारी गया था। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिवों को समिति का सदस्य बनाया गया है। नगर आवास एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *