Rajya Sabha Election : मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद के लिए केरल के जॉर्ज कुरियन ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर करीब 12 बजे वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे और फॉर्म भरा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सत्यनारायण जटिया, मंत्री तुलसीराम सिलावट, उदय प्रताप सिंह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी ने अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सांसद जॉर्ज कुरियन के नाम की भी घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे