MP IAS Transfer : मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम 9 आईएएस (IAS Transfer) अफसरों के तबादले किए है। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की नवीन पदस्थापना उच्च शिक्षा के साथ उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में की गई है। वहीं IAS सुखवीर सिंह को मध्यप्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही आईएएस (IAS Transfer) अमित राठौर को प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग प्रभार सौंपा गया है वही आईएएस श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर, सिबी चक्रवर्ती को आयुक्त-सह-संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वही आईएएस ऋषि गर्ग को सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल और आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार की ज़िम्मेदारी दी गई है।