Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ही दिन में दो मामले सामने आए, जिससे बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के संजय गांधी अस्पताल में देर रात एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया गया। यहां तक कि जब लड़की ने सिक्योरिटी गार्ड से मदद मांगी तो भी उसे कोई सुरक्षा नहीं मिली। जबकि दूसरा मामला एक पब्लिक स्कूल का है। यहां दो युवक स्कूल की बाउंड्री फांदकर स्कूल में घुस आए और छात्रों से अभद्रता की।
सरकारी अस्पताल में नहीं मिली कोई सुरक्षा
पहला मामला रीवा के सरकारी अस्पताल में सामने आया। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया गया। जब लड़की अपनी शिकायत लेकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के पास गई तो गार्ड ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। लड़की अपनी बहन का इलाज कराने गायनी वार्ड में गई थी। उसी दौरान दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी किया।
इस वजह से लड़की पूरी रात सो भी नहीं पाई। सुबह लड़की ने अस्पताल के सुरक्षा गार्डों से शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में जब कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले की जांच फिलहाल जारी है।
पब्लिक स्कूल में घुसकर छात्रों से अभद्र व्यवहार किया
दूसरा मामला एक पब्लिक स्कूल में सामने आया है। यहां दो मनचले स्कूल की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए और छात्रों से बदसलूकी की। मामला जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरी चौकी स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोनौरी विद्यालय का है। यहां दो अपराधी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गए। इसके बाद क्लासरूम के अंदर तोड़फोड़ की गई। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया और दोपहर का भोजन कर रहे छात्रों से टिफिन छीनकर फेंक दिया।
स्कूल प्रबंधन ने लिखा पत्र
इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पत्र लिखकर संबंधित थाने को सूचना दे दी है। पत्र में छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी की घटना का जिक्र करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे