Lokayukt Raid Bhopal : लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के एमपी नगर कार्यालय में ग्रेड 3 सहायक बाबू तारक चंद दास को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने 3 लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
याचिकाकर्ता किसान को छह महीने से कर रहा था परेशान
मकान का पट्टा नवीनीकरण कराने के लिए आरोपी बाबू पिछले छह माह से याचिकाकर्ता किसान को परेशान कर रहा था। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी निवासी याचिकाकर्ता ने शिकायत की थी कि बीडीए का बाबू उसे परेशान कर रहा है। घर के पट्टे के नवीनीकरण को लेकर मुझे लगभग छह महीने से परेशान कर रहा है।
Lokayukt Raid Bhopal : 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
जांच के बाद टीम को भोपाल विकास प्राधिकरण कार्यालय भेजा गया। जहां ट्रैप की कार्रवाई करते हुए ग्रेड 3 बाबू सहायक तारकचंद दास 58 वर्ष को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी बाबू ने अपने ऑफिस में पैसे लेकर अपनी मेज की दराज में रख दिए। उस राशि को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।
Lokayukt Raid Bhopal : 3 लाख 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग
पंचशील नगर निवासी 58 वर्षीय बाबू तारकचंद दास ने रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज नवीनीकरण के लिए आवेदक से 3 लाख 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। याचिकाकर्ता किसान चिंतित था क्योंकि वह अपने घर के पट्टे के नवीनीकरण के लिए पिछले छह महीने से बाबू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगाकर थक चुका था।
बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं
बाबू बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं था। निराश और परेशान होकर वह लोकायुक्त के पास गया और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को भोपाल विकास प्राधिकरण के बाबू टीसी दास उर्फ तारक चंद दास को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे