MP Weather News : अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश जारी रहेगी। आज रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
खासकर मालवा निमाड़ के 14 जिलों में रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। एमपी में अगले चार दिनों तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
MP Weather News : इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश।
रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और मंदसौर में अत्यधिक तेज आंधी, बिजली और बारिश। नीमच, मंदसौर में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश।
रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर कलां, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, चित्रकूट, मैहर, मऊगंज, सीधी, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, बुरहानपुर, सतना में सुबह गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
इंदौर, देवास, सिवनी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, अनूपपुर और सागर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और बालाघाट में आंधी के साथ भारी बारिश जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे