सतना SDM की सख्त कार्रवाई, 16 पटवारियों को किया निलंबित

PBLive
2 Min Read

Satna News : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व अभियान चलाया जा रहा है, जहां लापरवाही पाए जाने पर सतना एसडीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 16 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पांच कोषागार निरीक्षकों (Revenue Inspectors) का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा 3 तहसीलदारों और 9 राजस्व निरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नाराजगी व्यक्त की

हम आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद 16 जुलाई से 31 अगस्त तक मेगा धन संचय अभियान चलेगा। इसकी समीक्षा करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने न्यूनतम प्रगति वाले राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अहम कदम उठाया गया। इस बीच एडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने तीनों तहसीलदारों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने मामले को लेकर जवाब भी मांगा।

16 पटवारियों को किया निलंबित

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सतना एडीएम स्वप्निल वानखेड़े की कार्रवाई के बाद विभाग में दहशत का माहौल है। दरअसल, निरीक्षण के दौरान मानचित्र संपादन एवं ई-केवाईसी कार्य में न्यूनतम प्रगति पायी गयी। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर इतना सख्त कदम उठाया गया है।

आपको बता दें कि किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व मामलों के समय पर समाधान के लिए यह मेगा ड्राइव चलाया जा रहा है। जिसका फसलों का डिजिटल सर्वे भी किया जाएगा। इसलिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संभागायुक्त, कलेक्टर, एसडीएम मैदानी क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी करें।

मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *