कुएं से पम्प निकालने के दौरान दो लोगों की मौत, जहरीली गैस से हुई मौत

Anuppur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में रविवार को एक कुएं से पम्प निकालने के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक किसान कुएं में आधा अंदर जाने के बाद घबराकर बाहर आ गया। आशंका है कि दोनों की मौत कुएं के अंदर जहरीली गैस से हुई है। जानकारी के मुताबिक मौके पर तहसीलदार और कोतवाली पुलिस पहुंची। शव को निकालने के लिए एसडीआरईएफ अनूपपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुड़ी के डिडवापानी रोड वार्ड 9 के मध्य अधिया में समसाद अहमद पिता अहमद अली के खेत पर गांव के ही कुछ लोग वर्षों से कब्जा कर काम कर रहे हैं। 25 अगस्त की सुबह, 50 वर्षीय मदन सिंह और उनके पिता राम सिंह, खेत पर बने कुएं के अंदर लगे दो पंपों से सिलेंडर निकालने के लिए कुएं में उतरे, जो एक साथ फंस गए थे। अचानक वह कुएं के अंदर पानी में गिर गया और डूब गया।
इसका पता लगाने के लिए देवलाल के पिता लल्ला उर्फ तेजू सिंह (45) भी कुएं में उतरे और वापस नहीं लौटे। जब दोनों नहीं पहुंचे तो बोधन सिंह के 45 वर्षीय पिता राम सिंह रस्सी और सीढ़ी की मदद से कुएं में उतरे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वह घबरा गए और शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर आसपास रोपा लगा रही महिलाओं ने उस पर रस्सी फेंककर उसे बचाया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, तहसीलदार अनूपपुर सहित अनुपम पांडे मौके पर पहुंचे और स्थिति देखकर SDRF अनूपपुर टीम को घटना की जानकारी दी। बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे