Singrauli News : रविवार की सुबह सिंगरौली माजन मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि भटवा बिलौंजी निवासी बुजुर्ग श्याम कार्तिक शर्मा काम के सिलसिले में वैढ़न गये थे।
जब माजन मोड़ के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग का कमर से नीचे का हिस्सा हुआं चकनाचूर जिससे वृद्ध की तत्काल मौत हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की कर दी पीटाई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि वे ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।
सिंगरौली एक और सड़क हादसा
सिंगरौली तेज़ रफ़्तार कोयले से लोड ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठी महिला है गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनो ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे। मुआवजा की राशि के बाद शांत हुए ग्रामीण।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चटका के समीप हुआ था। बाइक चालक राजनाथ सिंह की घटना स्थल पर ही हुई मौत, जबकि उनके साथ पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया जाम।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे