Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन बदमाशों द्वारा गोलीबारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अब हथियारबंद कारोबारी गोलीबारी कर इलाके में सनसनी भी फैला रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने पड़ोस में चार से ज्यादा बार हवाई फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सिल्वर स्क्रीन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी ने राइफल से हवाई फायरिंग कर दी। उसने एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं। जैसे ही आसपास के लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी तो वे दहशत में आ गए। तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके बगल में दो अन्य युवक भी हैं। इस घटना को अंजाम देने वाला प्रमोद नामक व्यवसायी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि व्यवसायी गोली चलाकर कॉलोनी के लोगों के बीच भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।