MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजस्व अभियान की अनदेखी करना पटवारियों को महंगा पड़ गया। कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए 3 पटवारियों को एक साथ निलंबित कर दिया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अलग-अलग आदेश जारी कर पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
ये पटवारी हुए निलंबित
- पटवारी विन्द्रावन बाथम : इन्हें घाटीगांव अनुविभाग में राजस्व अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस कार्य को करने के लिए पटवारी बाथम ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए।
- पटवारी असद खान : इनकी ड्यूटी डबरा अनुविभाग में लगाई गई थी, लेकिन वे अनुपस्थित रहे।
- पटवारी राजेंद्र गुर्जर : इनकी ड्यूटी भितरवार अनुविभाग में राजस्व अभियान कार्य करने के लिए लगाई गई थी। ये भी सामने नहीं आए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती और सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने का लक्ष्य रखा है। इनमें 75,964 नाम परिवर्तन के मामले, 9,897 विभाजन के मामले, 9,889 पंजीकरण सुधार के मामले और 25,423 सीमांकन के मामले शामिल हैं। इससे पहले भी सरकार ने राजस्व अभियान चलाया था।