मध्य प्रदेश के कटनी में एक जेसीबी ड्राइवर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां युवक को जेसीबी के पंजे से दबाकर और कुचलकर मारने की कोशिश की गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके से भागे चालक की तलाश की जा रही है।
दरअसल, ये वीडियो बरगवां का है। बताया जाता है कि कटेघाट मोड़ के पास जेसीबी चालक और युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर गुस्साए ड्राइवर ने युवक को बकेट से दबा दिया, जिससे उसकी कमर टूट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वाहन समेत मौके से भाग गया।
मौजूद लोगों ने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। घटना की जांच की जा रही है।