Sanjay Tiger Reserve Sidhi : सीधी में संजय टाइगर रिजर्व के व्योहारी रेंज के बोदारी गांव के एक कुएं में बाघ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सबसे पहले कुएं में बाघ का शव देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बाघ के शव को कुएं से निकाला।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। फिलहाल, बाघ की मौत का सही कारण सामने लाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि बाघ की मौत कुएं में गिरने से हुई या इसके पीछे कोई और वजह है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।