Viral Video : मोमोज बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथने का वीडियो सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं। पहचान उजागर होते ही गुस्साए लोग आरोपी के किराए के मकान पर पहुंचे और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बरगी थाना पुलिस के मुताबिक, धौलपुर (राजस्थान) निवासी राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी चार साल से बरगी उपतहसील के सामने मोमो की दुकान चला रहे हैं।
वे दोनों किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार को जब राजकुमार गोस्वामी का भगोने में पैर से आटा गूंथने का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वह सरपंच के साथ उसके किराये के मकान पर पहुंचा। वे उसे पकड़कर थाने ले गये।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में एक शख्स पैरों से आटा गूंथता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने मोमो बनाने वालों को पहचान लिया।
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राजकुमार और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को हिरासत में रखकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।