सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, अब प्रदेश में जिलों का परिसीमन होगा, आयोग का हुआ गठन

PBLive
2 Min Read

MP News : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में जिलों का परिसीमन होगा। इसी उद्देश्य से परिसीमन आयोग का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त एसीएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल ली है। आयोग प्रमंडलों और जिलों का अध्ययन करेगा। जनता अपने सुझाव आयोग को दे सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के परिसीमन से लोगों की परेशानियां दूर होंगी।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कहते हैं, “जब हमने सरकार बनाई तो हमने इस बात पर ध्यान दिया कि मध्य प्रदेश जो भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, उसका अपना क्षेत्रफल तो है लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं। जब जिले तो बढ़ गए लेकिन जिलों की सीमाओं में कई विसंगतियां हैं…ऐसी कई विसंगतियों के लिए हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है। इस परिसीमन आयोग के जरिए नजदीकी जगह को नजदीकी जिले से जोड़कर लोगों की बेहतरी के लिए जो भी किया जा सकता है, वो किया जाना चाहिए…

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस आयोग के जरिए जिस तरह हमने जनता की बेहतरी के लिए पुलिस थानों की सीमाओं में बदलाव किया और उन पुलिस थानों को करीब लाने की कोशिश की। उसी तरह राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से भी ये फैसला कारगर साबित होगा…हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी…”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *