Road Accident in MP : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण आए दिन यातायात दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे भी लोग हैं जो यातायात दुर्घटनाओं में समय से पहले मर जाते हैं। ताजा मामला प्रदेश के जबलपुर जिले का है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसा जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत मोहला बायपास पर सुबह-सुबह हुआ। तेज़ रफ्तार से चलती हुई एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी हाईवे में घुस गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से गाड़ी में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया।