IPS Transfer MP : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इस बीच पुलिस विभाग में पुनर्गठन किया गया है। एक साथ तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक, रतलाम जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को ट्रान्सफर कर दिया गया है। उनकी जगह अब अमित कुमार को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले वे नरसिंहपुर जिले में पदस्थ थे। भोपाल रेलवे एसपी मृगाखी डेका अब नरसिंहपुर पुलिस की कमान संभालेंगी। रतलाम जिले के एसपी रहे राहुल लोढ़ा को एसपी रेलवे भोपाल नियुक्त किया गया है।