लाड़ली बहनों को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं और दूसरी तरफ जीजा को 5000 का बिल : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार

PBLive
3 Min Read

MP News : जबलपुर में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों पर हिंसा बढ़ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने निर्देशों से पूरी तरह भटक गये हैं। उन्हें किसानों से किया गया वादा भी याद नहीं है। उमंग सिंगार ने कहा, एक तरफ बहनों को उनकी लाड़ली बहन के नाम पर 1250 रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 5 हजार रुपये का बिल देकर जीजा की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

निगम से जुड़ी हर व्यवस्था पटरी से उतर गयी है

जीतू पटवारी ने कहा- जबलपुर नगर निगम आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। नल, जल, सफाई, सड़क और निगम से जुड़ी हर व्यवस्था बेपटरी हो गयी है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी और नगर निगम पार्षदों के एक समूह ने नगर पालिका का घेराव किया। चक्काजाम से पहले सिविक सेंटर में कांग्रेस की आमसभा हुई, जहां प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, आरिफ मसूद, ओमकार सिंह मरकाम, लाखन घनघोरिया, तरूण भनोट, सौरभ नाथी शर्मा ने आमसभा को संबोधित किया।

नगर निगम के सभी अधिकारी गहरी नींद में सोये है

बैठक में आरिफ मसूद ने कहा, हिंदू-मुसलमान धर्म के नाम पर लड़ रहे हैं। लक्षण घनघोरिया ने कहा, एक तरफ जबलपुर शहर बीमारी का स्वर्ग बन गया है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन मौन है। शहर में जगह-जगह आम नागरिक बीमार हो रहे हैं। नगर निगम के सभी अधिकारी गहरी नींद में सोये हुए हैं।

स्मार्ट मीटर घर का बजट बिगाड़ रहे हैं

तरूण भनोत ने कहा कि जिस तरह से मेयर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा, उसने शहर की जनता के साथ धोखा किया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाथी शर्मा ने कहा, एक तरफ जबलपुर शहर की आम जनता महंगाई की मार झेल रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को अनाप-शनाप बिल दे रहा है। हर परिवार का बजट सिकुड़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *