MP News : भोपाल शहर के कोलार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में 63 वर्षीय महिला से दुष्कर्म कर भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 22 वर्षीय दीपक जाटव इलाके के बंजारी कान्हाकुंज फेस 2 का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी तलाश में 105 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आखिरकार उसे स्वर्ण जयंती पार्क से गिरफ्तार कर लिया। उसने एक बुजुर्ग महिला को पुराना सामान देने के बहाने बुलाकर इस अपराध को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया आरोपी का हुलिया
कोलार पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने कहा कि आरोपी घटनास्थल के पास ही थे। उसकी तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गईं और आसपास के इलाके के करीब 105 सीसीटीवी खंगाले गए और 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। वृद्धा ने आरोपी की शक्ल में सामने का एक दांत गायब होने और दांत में बड़ा गैप बताया। उसकी उम्र करीब 27 से 30 साल लग रही है। उसने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
वृद्धा से दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार है। थाना प्रभारी ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए एक टीम तैनात की। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस नशेड़ियों और पुराने अपराधियों से भी जानकारी जुटाती है। टीआई ने उन्हें पुरस्कार देने की बात कही। पुलिस ने रात में गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।