MP Crime News : 10वीं के छात्र ने 5 साल की स्कूली छात्रा से किया दुष्कर्म, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

PBLive
2 Min Read

भोपाल के बाद अब रतलाम में 5 साल की स्कूली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। इस बार आरोपी कोई जवान या बुजुर्ग नहीं, बल्कि 10वीं क्लास का छात्र है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद से परिजन स्कूल प्रशासन से नाराज हैं। इसे लेकर बच्चों के परिजनों ने श्वेता विंचुरकर और राज देसाई के स्कूल साईं श्री एकेडमी 80 फीट स्कूल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वे बच्चों की सुरक्षा और स्कूल के आसपास के मेन गेट पर ताला लटका कर स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं।

मामले की सूचना पर औद्योगिक थाने का बल मौके पर पहुंचा है और परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन बच्चों के परिजन स्कूल के बाहर सड़क पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

हम आपको बता दें कि 5 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी स्कूल के चौकीदार का नाबालिग बेटा है। वह स्कूल की दूसरी शाखा की 10वीं कक्षा की छात्रा है। लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी को तीन दिन से बुखार था। शौचालय भी कम होते जा रहे हैं। 27 सितंबर की रात जब लड़की शौच के लिए गई तो उसने अपनी चाची को बताया कि उसे जलन हो रही है। फिर जब लड़की से पूछा गया तो उसने कहा कि एक लड़का गंदा काम करता है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *