C.W.S.N. ब्वॉयज हॉस्टल में खाना बनाते समय फटा प्रेशर कुकर, रसोइया हुई घायल

PBLive
2 Min Read

MP News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सीडब्ल्यूएसएन ब्वॉयज हॉस्टल (C.W.S.N. Boys Hostel) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। खाना बनाते समय अचानक प्रेशर कुकर फट गया। इस घटना में रसोइया के सीने में चोट लग गयी। उन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल ले जाया गया।

जानिये पूरा मामला

रसोइया ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन माह से कुकर नहीं चल रहा है। लेकिन छात्रावास के रखरखाव और प्रशासन से जुड़े अधिकारी कुकर को नहीं बदल सके। जिसके चलते आज सुबह अचानक विस्फोट हो गया। हॉस्टल की रसोइया राजकुमारी प्रजापति पति चंदन प्रजापति कुकर में दाल पका रही थी तभी विस्फोट हो गया। उसका सहकर्मी वताहर निवासी मिथलेश कुमार सेन (46) पिता मुलई सेन सब्जी काट रहा था और धो रहा था। अचानक कुकर फट गया और कुकर का ढक्कन छत पर गिर गया। जिससे छत का सीलिंग पंखा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं, रसोइया राजकुमारी सेन के सीने और हाथ में चोट लग गयी। गनीमत यह रही कि इस समय रसोई में कोई छात्र मौजूद नहीं था। हालांकि, घटना के वक्त हॉस्टल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी होने पर डीपीसी अजय गुप्ता ने अपनी गाड़ी भेजकर रसोइया को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल, जिले भर के सीडब्ल्यूएसएन छात्रावासों में फिलहाल 45 से 50 दिव्यांग छात्र रहते हैं। जिनके लिए सरकार भोजन और आवास उपलब्ध कराती है। छात्रावास का संचालन डीपीसी कार्यालय से होता है। पूरे मामले को लेकर डीपीसी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गाड़ी भेजकर रसोइया को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच के लिए टीम गठित की जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *