MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सिरफिरा युवक मोबाइल फोन टावर पर चढ़ गया। लोगों ने जब युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सलाह पर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। यही युवक पहले भी दो बार टावर पर चढ़ चुका है।
मामला कानवन के कोद गांव थाना क्षेत्र का है। जहां कोद निवासी बनेसिंह का 37 वर्षीय पुत्र कमल सिंह रात को शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया और फिल्मी स्टाइल में हंगामा करने लगा। ग्रामीणों ने जब युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टावर के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश के बाद करीब 15 मिनट बाद युवक को नीचे उतारा गया।
बताया जा रहा है कि युवक शराब पीकर टावर पर चढ़ा था। इससे पहले भी युवक अपनी मांग को लेकर तीन बार टावर पर चढ़ चुका है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।