Bhopal News : लोकायुक्त टीम ने राजधानी के कलुआ ग्राम पंचायत के सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरपंच सुरेश कुमार ने एनओसी देने के एवज में सिविल ठेकेदार सतीश ठाकुर से एक लाख रुपये की मांग की। ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की। बुधवार को जब सतीश रिश्वत की पहली किस्त देने गया तो लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया।
नल जल योजना के तहत कार्य किया गया
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, सिविल ठेकेदार सतीश ठाकुर बिलखिरिया थाना क्षेत्र के झिरियाखेड़ी में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने ग्राम पंचायत कलुआ में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया था। काम पूरा होने के बाद एनओसी देने की एवज में सरपंच सुरेश परमार ने उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता ने इस संबंध में लोकायुक्त एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोप की पुष्टि के बाद अधिकारी नीलम पटवा के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और रिश्वत लेते हुए सरपंच सुरेश परमार को गिरफ्तार कर लिया.