रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिवाली-छठ पर चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

PBLive
4 Min Read

Special Train List : अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से घर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने जबलपुर मंडल से होकर एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समेत 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

हम आपको बता दें कि एटरसी और जबलपुर स्टेशन से 10 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इन ट्रेनों में दैनिक स्पेशल से लेकर साप्ताहिक स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें अलग-अलग जगहों पर पहुंचती हैं और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं।

इन ट्रेनों से कर सकेंगे यात्रा

01143एलटीटी-समस्तीपुर

गाड़ी संख्या 01143एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01144 एलटीटी-समस्तीपुर

गाड़ी संख्या 01144 एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन 21.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01045 सीएसएमटी-आसनसोल

गाड़ी संख्या 01045 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01046 सीएसएमटी-आसनसोल

गाड़ी संख्या 01046 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनबुधवार दिनांक 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को 18.50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के इटारसी, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01065 सीएसएमटी-अगरतला

गाड़ी संख्या 01065 सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के ,खंडवा, इटारसी,पिपरिया,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01066 सीएसएमटी-अगरतला

गाड़ी संख्या 01066 सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक हर रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के ,खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01205 पुणे-दानापुर

गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर रोज 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा, इटारसी, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01206 पुणे-दानापुर

गाड़ी संख्या 01206 पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01009 एलटीटी-दानापुर

गाड़ी संख्या 01009 एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26, 28 अक्टूबर, 2 , 4 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा, इटारसी, जबलपुर , कटनी, मैहर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01010 एलटीटी-दानापुर

गाड़ी संख्या 01010 एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27, 29 अक्टूबर और 3 , 5 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,कटनी, मैहर , सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *