MP By Election Date Declared : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के अलावा मध्य प्रदेश की इन दो सीटों पर चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया। विजयपुर और बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को चुनाव होंगे। जहां 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बुदनी सीट से इस्तीफा दे दिया, वे केंद्र में मंत्री बन गये। ऐसे में उनकी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं विजयपुर में कांग्रेस विधायक रहते हुए रामनिवास रावत ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। अब वह बीजेपी सरकार में वन मंत्री हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने वाले हैं।