मैहर की बेटी की रूस में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से सतना पहुंचा और वहां से मैहर ले जाया गया। अपनी इकलौती बेटी की मौत का गम झेल चुके माता-पिता की नम आंखें पिछले 10 दिनों से अपनी बेटी की आखिरी झलक पाने का इंतजार कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रूस के उफा में सड़क हादसे में मृत मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा पिता डॉ. रामकुमार शर्मा (22) का शव शनिवार यानी 19 अक्टूबर को मैहर पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर मेडिकल फ्लाइट से रूस से दिल्ली और दिल्ली से सतना लाया गया। यहां से शव को सड़क मार्ग से मैहर ले जाया गया।
मैहर के माता-पिता समेत परिजन पिछले कई दिनों से बच्ची के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। चूँकि सृष्टि की मृत्यु विदेश में हुई, इसलिए उसके शरीर को वापस लाने में समय लगता है। मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मैहर की बेटी के शव को मैहर लाने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है।