MP Police : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गांजा और महंगी विदेशी शराब जब्त की है। शहर के एक नामी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके चलते पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।
जानिये पूरा मामला
कोतवाली थाना पुलिस पिछले काफी समय से अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में गांजा और विदेशी शराब की बड़ी खेप, एक हुंडई कार और 21 किलो गांजा के साथ रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी बाबूला राउत (42) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इमलीखेड़ा रिंग रोड पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना में पुलिस ने छिंदवाड़ा से एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 65 लीटर की 91 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद की। शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा नेक्सन और सेल्टोस वाहन जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम पुनीत चाचड़ा, पायल रावल हैं।