Dengue in MP : अक्टूबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन डेंगू के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों डेंगू बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 नये मरीज मिले।
ऐसा लगता है कि इस बार डेंगू ने अपना ट्रेंड बदल लिया है। दरअसल, अक्सर देखा गया है कि अगस्त-सितंबर तक डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। इस साल अक्टूबर का महीना भी खत्म होने को है लेकिन डेंगू के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज मिले। अकेले अक्टूबर माह में अब तक डेंगू के 166 मरीज सामने आ चुके हैं।
वहीं, साल भर में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो गई है। अब तक 511 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। सबसे ज्यादा मामले बैरागढ़, लालघाटी, जीएमसी, भानपुर, कटारा, अशोक गार्डन, अवधपुरी, करोंद, बाणगंगा से सामने आए हैं।
डेंगू के लक्षण
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- सिरदर्द
- बुखार
- आँख का दर्द
- चक्कर आना
- मिचली आना
डेंगू से बचने के उपाय
- घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी जमा न होने दें। यदि रखे हुए बर्तनों, कूलरों या टायरों में पानी भर जाए तो उसे तुरंत निकाल दें। इन दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- अगर कूलर में पानी है तो मिट्टी का तेल डाल दें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
- पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, उन्हें अच्छी तरह ढककर रखें।
- इन दिनों, चौड़ी आस्तीन वाले कपड़े पहनें और जो आपके पैरों को जितना संभव हो सके ढकें। बच्चों को मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेजें।