मध्य प्रदेश

रतलाम का स्कूल बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल, टी फॉर एजुकेशन संस्था ने प्रदान किया सम्मान 

Ratlam News : रतलाम के शासकीय सीएम राइज विनोबा स्कूल ने पहली बार विश्व के 100 देशों के स्कूलों में पहला स्थान बनाया है। उसको यह स्थान इनोवेशन कैटेगरी में मिला है। यूएसए की प्रतिष्ठित संस्था-टी फॉर एजुकेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कारों के लिए हर साल प्रतियोगिता आयोजित करती है। संस्था सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरणीय सक्रियता, रचनात्मकता, विपरीत परिस्थितियों में सफलता और स्वस्थ कार्य शैली में इस पुरस्कार लिए स्कूलों को चुनता है।
वर्ल्डस बेस्ट स्कूल प्राइस 2024 की इनोवेशन कैटेगरी में सीएम राइज विनोबा स्कूल को पहले स्थान के लिए चयनित किया है। दरअसल, टीचर्स प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अंतर्गत साइकिल ऑफ ग्रोथ के माध्यम से शिक्षक को बदलाव के वाहक के रूप में लाया गया। इससे शासकीय स्कूल के शिक्षकों के बारे में बनाई गई नकारात्मक धारणा को तोड़ने में सफलता मिली। स्कूल में जायफूल लर्निंग से विद्यार्थियों और पालकों को जोड़ने से उपस्थिति और दक्षता में वृद्धि हुई।
कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में संचालित होने वाले विनोबा स्कूल में 650 विद्यार्थी हैं। इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी किसी ने किसी स्तर पर गतिविधि से साल भर जुड़े रहते हैं। सीएम राइज स्कूल रतलाम ने 10 हजार यूएस डॉलर का पुरस्कार” जीता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *