Lokayukta Police Action : मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके बाद सागर लोकायुक्त ने सहकारी समिति धावड़ों की समिति के प्रबंधक शंकरलाल पिता अरुण कुमार गुप्ता के खिलाफ राजनगर तहसील और छतरपुर के खजुराहो थाने में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 12 हजार रुपये वेतन पाने वाले एक कर्मचारी के पास उसकी आय से 213 प्रतिशत मूल्य की संपत्ति पाई गई।
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह, इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा और रणजीत सिंह के साथ 10 सदस्यीय टीम ने ग्राम धवड़ तहसील राजनगर में आरोपी के घर पर छापा मारा। लोकायुक्त दल को आय से 200 फीसदी से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिले हैं। इतना ही नहीं तलाशी के दौरान लोगों के हस्ताक्षरित खाली चेक और दूसरों की रजिस्ट्रियां भी मिलीं।
घर से अब तक 10 से ज्यादा रजिस्ट्री और 20 से ज्यादा चेकबुक/पासबुक बरामद हो चुके हैं। आरोपी ब्याज देता था और बदले में कर्जदार से एक हस्ताक्षरित खाली चेक प्राप्त करता था। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद होने के कारण खाते की जानकारी नहीं मिल सकी है। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की गतिविधियां जारी थीं।
Source- Lalluram