मध्य प्रदेश

दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत

Accident News MP : गोवर्धन पूजा के दिन मध्य प्रदेश की सीमा पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बदनावर के शंकरपुरा घाट के नीचे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा कल देर रात बदनावर थाना क्षेत्र में हुआ।

दरअसल, जमुनिया नाका पंचायत डेरखा निवासी सावन भील अपने 4 साल के बेटे पीयूष के साथ गांव से अकेले जा रहे थे। तभी खैड़िया निवासी नंदराम अपने 6 वर्षीय बेटे पवन और 5 वर्षीय बेटे सुखदेव के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए।

हादसा इतना भयानक था कि नंदराम और उनके बेटे पवन और सावन के मासूम बेटे पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। सभी को 108 एम्बुलेंस से बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद घायलों को रतलाम रैफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर एसडीओपी अरविंद सिंह भदौरिया, टीआई दीपक सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर तलाश कर पीएम कराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *