UP News : रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहन-बेटियों को बड़ी सुविधाएं देने का ऐलान किया है। रक्षाबंधन के दिन बहन-बेटियां यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इतना ही नहीं, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा भी दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि राखी पर बहनों के लिए अपने भाइयों से संपर्क करने की व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को 00:00 बजे से 19 अगस्त को 00:00 बजे तक मुफ्त यात्राएं ऑफर की जाएंगी। रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इतना ही नहीं महिला अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपने साथ ले जा सकती है।