RGPV Scam Case : मध्य प्रदेश राजीव गांधी यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 1 करोड़ 90 लाख आरजीपीवी की संपत्ति जब्त कर ली है। जांच के दौरान आपत्तिजनक अभिलेख भी बरामद हुए। दरअसल, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार और निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजूपत समेत चार लोगों पर यूनिवर्सिटी से करीब 20 करोड़ रुपये निजी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप लगा था।
During the search operations, movable properties worth Rs 1.90 Crore (approx.) were frozen, various incriminating documents and details of immovable/ movable properties were found and seized.
— ED (@dir_ed) September 4, 2024
खबर अपडेट हो रही है…