Hardoi News : हरदोई में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने थाना प्रभारी सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों हरदोई जिले के बिलग्राम में कोतवाली से कुछ ही दूरी पर सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ। वहीं एक कपड़े की दुकान में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की। यह चोरी की घटना बिलग्राम के बीजीआर कालेज के ठीक सामने हुई है, जहां पर रात में पुलिस गश्त पर रहती है।
इन घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने बिलग्राम एसएचओ अनिल कुमार, बीट इंचार्ज शिवेंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही होमगार्ड कमलेश के संबंध में जिला कमांडेंट को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने चोरी की घटना और एसपी द्वारा की गई निलंबन की कार्यवाही की विधिवत जानकारी से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरो की पहचान की जा रही है, जल्द ही शातिरों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।