5000 करोड़ की ड्रग्स केस ; ड्रग तस्करी के मास्टरमाइंड तुषार गोयल ने खुद को बताया पूर्व कांग्रेस नेता

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े दवा घोटाले का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल मोहिपालपुर से 550 किलो कोकीन बरामद की। इनकी कीमत 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लिस्ट में तुषार गोयल, भरत कुमार जैन, औरंगजेब सिद्दीकी और हिमांशु कुमार का नाम शामिल है। तुषार गोयल को ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड बताया जाता है।
दिल्ली तक कैसे पहुंची ड्रग्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ड्रग्स मध्य एशियाई देशों से होते हुए मुंबई के कुछ बंदरगाहों तक पहुंचती थी, जहां से इन्हें दिल्ली लाया जाता था। मोहिपालपुर में ड्रग गिरोह के गोदाम से पुलिस ने 550 किलो कोकीन और 40 किलो गांजा बरामद किया है। इससे करीब 50 लाख डोज बनाई जा सकती हैं, जिसकी कीमत करीब 5,620 रुपये है। ड्रग तस्कर दिवाली से पहले दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में पहुंचना चाहते थे।
कांग्रेस से कनेक्शन?
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में तुषार गोयल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वह पहले भी एक हैरान कर देने वाला भाषण दे चुके हैं। तुषार ने कहा कि वह यूथ कांग्रेस के सदस्य रह चुके है। वह 2002 में यूथ कांग्रेस का हिस्सा बने, जबकि 2022 के आसपास वह प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल के प्रमुख भी रहे। तुषार की बातों में कितनी सच्चाई है? इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन इस जांच को करते समय दिल्ली पुलिस तुषार के पूरे बैकग्राउंड पर गौर कर रही है।
कौन हैं तुषार गोयल?
रिपोर्ट्स की मानें तो 40 साल के तुषार गोयल ने आईपी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता दिल्ली में तुषार पब्लिकेशन और ट्यूलिप पब्लिकेशन के मालिक हैं। तुषार ने 2008 में शादी कर ली और फिर वेश्यावृत्ति करने लगा। इसी दौरान तुषार की मुलाकात दुबई के एक गैंग से हुई। तभी से तुषार ने ड्रग्स का कारोबार भी शुरू कर दिया। उसने मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। अगस्त में दिल्ली पुलिस को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 2 महीने के अंदर तुषार और उसके गैंग को ढूंढ निकाला।