स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मार 11 युवतियां और 9 युवक को पकड़ा

UP News : पुलिस ने जिले के 2 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जहां मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस को ऑपरेशन के दौरान युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। यह नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने 11 किशोरियों और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है।
हम आपको बता दें कि पूरा मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र के नेदुला और मड़या स्थित दो स्पा सेंटरों से जुड़ा है। जहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि स्पा सेंटरों में अवैध कारोबार चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और 11 लड़कियों और 9 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पाया। इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। युवकों से पूछताछ की जा रही है।
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मसाज सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया। जहां से लड़के-लड़कियों की कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।