मध्य प्रदेश के बैतूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को उसी के मां के दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया। बच्चे का नाम शिवम बिहारे था, जो अपनी मां के साथ रह रहा था। हत्यारोपी पहले स्कूल से बच्चे को लेकर आया, फिर ईएलसी कॉलोनी में लाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हरदा जिले के खिरकिया का रहने वाला है।
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 16, 2024