RR vs PBKS Cricket Live Score-आईपीएल 2024 का 65 वां मुकाबले में किसका होगा पिच पर राज जानिए खेल में हर पल का ताजा अपडेट

देवेन्द्र पाण्डेय
2 Min Read
RR vs PBKS Cricket Score SOURE PHOTO-GOOGLE

RR vs PBKS Cricket Live Score-आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आज यानि 15 मई से खेला जा रहा है, दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला गया .हालाँकि की इस खेल में पंजाब किंग्स पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. वहीं 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. राजस्थान और पंजाब (RR vs PBKS) के बीच इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाये तो रियाल पराग ने 34 गेंद पर 48 रन बनाये तो वही रविचंद्रन ने 19 गेंद पर 28 रन बनाये.

RR vs PBKS Cricket Live Score–कौन कितना रन बनाया

राजस्थान और पंजाब (RR vs PBKS) के बीच इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाये तो रियाल पराग ने 34 गेंद पर 48 रन बनाये तो वही रविचंद्रन ने 19 गेंद पर 28 रन बनाये

यह भी पढ़े-Ireland vs Pakistan Highlights:पाकिस्तान ने आयरलैंड को छह विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 किया अपने नाम

जमकर रन बनाये बल्लेबाजी

आईपीएल के इतिहास में अब तक बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुल 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 198 रन है जबकि दूसरी पारी का 167 रन. बरसापारा की पिच प बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. चौके-छक्के भी इस पिच पर खूब लगते हैं.

कब शुरूहुआ RR और PBKS के बीच मुकाबला?

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये रोमांचक मुकाबला आज यानि बुधवार, 15 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है , जबकि टॉस शाम 7:00 बजे हुआ . ये मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है

TAGGED: , ,
Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
2 Comments