MP Board Exam 10वीं और 12वीं में करीब 5.60 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं। फेल विद्यार्थियों की संख्या कक्षा 10वीं में 2 लाख 15 हजार 411 और 12 वीं में 02 लाख 2 हजार 142 है। फेल हुए बच्चों के लिए पास होने का एक मौका दिया जा रहा है ,इसलिए फेल बच्चों को भी अब निराश होने की जरुरत नहीं है,
क्या है इसकी प्रक्रिया
दरअसल, MP Board Exam में फेल हुए सभी विद्यार्थियों को ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत मौका दिया जा रहा है। ताकि ये बच्चे फिर से पास हो सकें। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को पांच मई तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने होंगे। परीक्षा में पेपर एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही होंगे।
आपको बता दें कि फेल विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह दोनों कक्षाओं के लिए होगी। इसके लिए 12वीं में एक से अधिक और 10वीं में दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
दो विषयों में FAIL बच्चे कर सकते हैं अप्लाई
यदि किसी छात्र की 10वीं में कम्पार्टमेंट आई है तो उसे रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद कम्पार्टमेंट फॉर्म निकलने की इंतजार करना चाहिए. जब कम्पार्टमेंट फॉर्म जारी हो जाएं तो छात्र को उसे भरने की आवश्यकता होगी. वहीं अगर छात्र 2 विषयों में फेल हो फेल हो गए हैं, तो उनको कम्पार्टमेंट एग्जाम देने की आवश्यकता होगी.
कब होगी परीक्षा
10 वीं में दो विषयों में फेल करीब सवा लाख विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री में माना गया है। यह परीक्षा 10 जून को होगी। वहीं, 12वीं में करीब एक लाख विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। यह परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी।