बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी ,टोल प्लाजा पर अपने साथियों के साथ मिलकर कर दिया ये कांड, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

देवेन्द्र पाण्डेय
2 Min Read
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम ने देर रात सागर रोड स्थित मुगवारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. शालिग्राम उस वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रहे थे. वहां टोल प्लाजा में उनकी टोलकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई.इसके बाद शालिग्राम ने साथियों संग मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला. फिर वहां से चले गए. बताया जा रहा है कि टोल देने को लेकर शालिग्राम की कर्मचारियों के साथ बहस हुई थी. पीड़ित टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद शालिग्राम गर्ग, जीतू तिवारी, लोकेश गर्ग और अन्य अज्ञात के खिलाफ गुलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम ने टोल की रकम अदा करने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले बहसबाजी की. फिर बाद में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों को पीट डाला. अभी एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है. टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. साथ ही फोन नंबर के जरिए शालिग्राम की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही शालिग्राम और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

दलित बेटी की शादी में भी लहराई थी पिस्टल
गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर के भाई के द्वारा किया गया यह कोई पहला कारनामा नहीं है। इससे पहले भी शालिग्राम गर्ग ने गढ़ा गांव में ही होने वाली एक दलित बेटी की शादी में जाकर जमकर हंगामा किया था। साथ ही मारपीट करते हुए पिस्टल लहराई थी। इसके बाद शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही बाबा की जमकर किरकिरी हुई थी।

Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *